इन तरीकों से घर से भगाएं कीड़े-मकोड़े

बरसात के मौसम में घर में कीड़े-मकोड़े भर जाते हैं. इनकी वजह से कई तरह का स्किन इंफेक्शन भी फैलता है.

किचन से लेकर अलमारी तक में ये घुस जाते हैं और घरवालों के लिए मुसीबत बन जाते हैं.

पुदीना के तेल को पानी में मिलाकर रसोई और कमरों में छिड़कने से कीड़े-मकोड़े घर से बाहर निकल जाते हैं.

हल्दी से कॉकरोच का सफाया किया जा सकता है. इसके लिए थोड़े से गर्म पानी में 2 चम्मच हल्दी, एक कप नीम का तेल और 5 चम्मच नींबू का रस मिलाएं.

इस मिश्रण को रात में सोने से पहले कॉकरोच के निकलने वाली जगह पर छिड़क दें. 2-3 दिन ऐसा करने से कॉकरोच भाग जाएंगे.

तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर स्प्रे बोतल में भर लें और इसका छिड़काव करें. इससे कीड़े-मकोड़े भागते हैं.

आटा, चावल और दूसरे अनाज के डिब्बे में तेज पत्ता रखने से उसमें कीड़े नहीं लगते हैं. तेज पत्ते की गंध से कीड़े-मकोड़े भाग जाते हैं.

चीटिंयों को भगाने के लिए खीरा सबसे आसान तरीका है. जहां भी चींटियां दिखाई दें, वहां खीरे का टुकड़ा रख दें.

छोटे-छोटे कीड़ों को भगाने के लिए लौंग के पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे बना लें और उसका छिड़काव करें.