बालों का चिपचिपापन कैसे दूर करें?

(Photos Credit: Unsplash)

बालों में अक्सर गर्मी, पसीने और धूल-मिट्टी के कारण चिपचिपापन आ जाता है, जिससे वे बेजान दिखने लगते हैं.  

हल्के शैंपू से नियमित बाल धोएं, खासकर अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है.

ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें, यह तुरंत अतिरिक्त तेल को सोख लेता है और बालों को ताजगी देता है.

नींबू और एप्पल साइडर विनेगर से बना हेयर रिन्स स्कैल्प से अतिरिक्त ऑयल हटाने में मदद करता है.

बालों में कम हाथ लगाएं क्योंकि इससे स्कैल्प का तेल बालों में जल्दी फैलता है.  

ठंडे पानी से बाल धोने से स्कैल्प में ऑयल प्रोडक्शन बैलेंस रहता है और बाल फ्रेश दिखते हैं.

हेवी हेयर प्रोडक्ट्स, जैसे सीरम या हेयर क्रीम, का अधिक इस्तेमाल करने से बचें. 

हेल्दी डाइट लें, पानी ज्यादा पिएं और स्ट्रेस कम करें, क्योंकि हार्मोनल असंतुलन भी बालों को ऑयली बना सकता है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.