21 FEB 2023

गर्मी में बाल रहते हैं चिपचिपे, करें ये उपाय

बालों के अधिक चिपचिपे होने से सिर में रूसी, बदबू और बाल झड़ना आदि शुरू हो सकता है. 

इस वजह से बाल बहुत ज्यादा टूटने भी लगते हैं. ऐसी स्थिति में समझ ही नहीं आता कि कैसे बालों का गिरना रोंके.

गर्मी में सिर की त्वचा में पसीना अधिक आने से चिपचिपापन पैदा हो जाता है. चिपचिपे बाल देखने में भी काफी बुरे लगते हैं. 

लेकिन आप घर में भी इस समस्या से छ्टुकारा पा सकते हैं. 

बालों को भी गर्मी के मौसम में तीन बार धोएं, इससे बाल साफ रहेंगे और चिपचिपापन नहीं रहेगा.

बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए भी गुलाब जल का प्रयोग करें. सप्ताह में एक बार गुलाब जल से बालों को धोएं. इससे रूसी भी दूर होती है.

बालों में पसीना आने के कारण बाल चिपचिपे होते हैं. बालों को स्‍ट्रेट करने या फिर गीले बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का यूज न करें. 

बाल धोने के बाद सूखने से पहले उन्हें टाइट न बांधें. ऐसा करने से गीले बालों और स्कैल्प पर नमी बनी रहती है, जिससे चिपचिपापन या पसीना आता है.

तेल काफी चिपचिपा होता है. जब गर्मियों में आप दिनभर तेल लगाए रखते हैं, तो वो आपके पसीने के साथ मिलकर बालों में और अधिक चिपचिपापन पैदा कर देता है.