21 FEB 2023

होंठ बनेंगे मुलायम और रसीले, बस इन TIPS को अपनाएं

होंठों का रंग गुलाबी हो, तो चेहरा भी खिला हुआ दिखता है. इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप भी अपने होंठ रसीले बना सकते हैं.


रात को सोने से पहले बादाम का तेल होंठों पर लगाएं.

होंठों पर खीरे का रस लगाएं.

नरम और स्वस्थ होंठ पाने के लिए मॉइश्चराइज़र रिच लिपस्टिक अच्छी है.

होंठों को मुलायम बनाने के लिए मलाई लगाएं. ऐसा नियमित करने से होंठ नर्म बनेंगे.

गुलाब जल होंठों को मुलायम बनाने के साथ उन्हें गुलाबी बनाने में भी मदद करता है.

शहद होंठों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसकी मालिश से होंठ रसीले बनते हैं.

नींबू का रस होंठों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसको होंठों पर लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होती हैं.