(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
महिलाओं की खूबसूरती में आईब्रो अहम रोल निभाती हैं. आजकल मोटी-घनी आईब्रो ट्रेंड में हैं.
लेकिन बहुत सी महिलाओं की आईब्रो पतली होती हैं. ऐसे में, हम आपको बता रहे हैं कुछ नुस्खे जिनसे आपको मिल सकती हैं घनी आईब्रो.
आप रात को सोते समय आईब्रो पर कैस्टर ऑइल लगा सकते हैं और सुबह उठकर चेहरा धो लें. कैस्टर ऑइल बालों की ग्रोथ में मददगार होता है.
रात को सोते समय नारियल के तेल से भी आइब्रो पर मसाज कर सकते हैं. नारियल के तेल में विटामिन्स होते हैं जिनसे बाल घने होते हैं.
एलोवेरा में बालों को पोषण देने वाल एंजाइम होते हैं. आप 30 मिनट के लिए आईब्रो पर एलोवेरा जैल लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें.
ऑलिव ऑइल भी आईब्रो ग्रोथ के लए अच्छा है. यह एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन ई से भरपूर होता है.
मेथी के बीजों को रातभर भिगोकर रखें और फिर इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 15 मिनट तक अपनी आईब्रो पर लगाएं, फिर धो दें.
आप प्याज का रस भी लगा सकती हैं. प्याज सल्फर का अच्छा सोर्स है जो बालों की ग्रोथ के लिए मददगार है. आप 15-20 मिनट इसे लगाकर रखें.
विटामिन ई स्किन और हेयर ग्रोथ के लिए अच्छी होती है. आप विटामिन ई ऑइल को रात को आईब्रो पर लगा सकते हैं.