बुढ़ापे तक बढ़ता रहेगा पैसा, करें ये 5 चीजें

20 से 30 साल तक की उम्र किसी के भी जीवन में सबसे जरूरी पड़ाव होता है.

ये वो समय होता है जब आप अपनी शिक्षा पूरी कर चुके होते हैं और अपना करियर शुरू करने वाले होते हैं.

ऐसे में सभी चाहते हैं कि उनका भविष्य आर्थिक तौर पर सुरक्षित रहे.

आगे आप भी चाहते हैं कि आपका पैसा हमेशा बढ़ता रहे या आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहे तो आप कुछ चीजें अपने 20’s की उम्र में कर सकते हैं.

अपने फाइनेंशियल गोल हमेशा निर्धारित रखें. चाहे वह घर के डाउन पेमेंट के लिए बचत करना हो या अपनी शादी के लिए पैसा बचाना हो.

इससे आपको सही म्यूचुअल फंड चुनने में मदद मिल सकती है. जिससे आपको बाद में चलकर आर्थिक तौर पर परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

जितनी जल्दी हो सके म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू करें. आपका इन्वेस्टमेंट पीरियड जितना लंबा होगा उतने ही पैसे बढ़ने की संभावना होगी.

आप कितना रिस्क ले सकते हैं उसको समझें. और उसी के हिसाब से पैसे लगाएं.

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि एसआईपी का विकल्प चुनें. इसमें हर महीने पैसे इन्वेस्ट करें.

अपने पोर्टफोलियो का रिव्यू करें और पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करें. इसके लिए अपने म्यूच्यूअल फंड को देखते रहें.

अगर जरूरी हो तो किसी प्रोफेशनल की सलाह जरूर लें. इसकी मदद से ही आप बेहतर फैसले ले सकेंगे.