(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
ट्रेवलिंग में बालों को बालों को खराब होने में ज़्यादा समय नहीं लगता है. इसलिए अक्सर लोग ट्रेवलिंग में परेशान हो जाते हैं.
लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं आसान तरीके जिन्हें फॉलो करके आप ट्रेवल के दौरान अपने बालों को फ्रेश रख सकते गैं.
ट्रेवल के दौरान शैम्पू, कंडीशनर और हेयर सीरम जैसी ज़रूरी चीज़ें आपके लिए सबसे अच्छी होती हैं. अपने साथ ये चीजें जरूर रखें.
हेयर क्लिप, बैंडाना या टोपी जैसी चीजें साथ रखें. ये एक्सेसरीज़ आपके बालों को यात्रा के दौरान होने वाले नुकसान से बचाती हैं।
तेल और चिपचिपे बालों से बचने के लिए हमेशा एक ड्राई शैम्पू साथ रखें, इससे आपके बाल तुरंत तरोताज़ा हो जाएंगे.
ढीली चोटी, ढीला बन या पोनीटेल बना लें ताकि आपके बालों को कम से कम नुकसान हो.
ट्रेवल के दौरान अपने बालों के केयर रूटीन को सिंपल रखें.
ट्रेवल से पहले और बाद में अपने बालों को बेहतरीन स्पा देना न भूलें.