नहीं मुरझाएगा गुलाब का पौधा, ऐसे करें केयर

(Photos: Unsplash/Pexels)

गुलाब का पौधा हर बगीचे की शोभा बढ़ाता है. लेकिन अगर सही देखभाल न की जाए, तो यह जल्द ही मुरझा सकता है. 

तो आज हम आपके लिए कुछ आसान और असरदार टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके गुलाब के पौधों को हमेशा खूबसूरत बनाए रखेगा.   

गुलाब को रोजाना कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप अवश्य दें. इसे ऐसी जगह पर लगाएं, जहां सूरज की रोशनी भरपूर मिले.  

गुलाब के पौधे के लिए मिट्टी अच्छी और उपजाऊ होनी चाहिए. इसमें ऑर्गेनिक खाद मिलाएं ताकि पौधे को भरपूर पोषण मिले.  

गुलाब को अधिक पानी की जरूरत होती है, अगर गर्मी का मौसम है, तो आपको 1 दिन में 2 से 3 बार गुलाब के पौधे को पानी देना चाहिए. लेकिन ठंड में मिट्टी हल्की सूखी लगे तो ही पानी दें.  

पुराने सूखे पत्तों और टहनियों को काटें दें. इससे पौधे में नई कलियां आने लगती हैं.

गुलाब के लिए नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और पोटैशियम वाली खाद सबसे अच्छी होती है. हर 15 दिन में खाद डालें.  

गुलाब के पौधों पर अक्सर कीड़े और फंगस लग जाते हैं. नीम का तेल या जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करें.  

गुलाब के पौधों को एक-दूसरे के बहुत पास न लगाएं. इन्हें खुली हवा और जगह चाहिए होती हैं, जिसे वह अच्छे से बढ़ सकें. 

गुलाब के फूल तोड़ते समय ध्यान दें.  नीचे की टहनी पर थोड़े पत्ते और कलियां छोड़ दें. इससे नए फूल जल्दी खिलेंगे.