सिल्क की साड़ियां जितनी महंगी होती हैं संभालने में उतनी ही डेलिकेट. इसलिए इन्हें मेंटेन करने में एक्स्ट्रा ध्यान देना चाहिए.
सिल्क का साड़ी को रखने से पहले चेक करें कि यह अच्छे से साफ है. किसी तरह का कोई दाग-धब्बा नहीं लगा है.
साड़ी को फोल्ड करते समय इसके बीच में एसिड फ्री टिश्यू पेपर रखें ताकि फैब्रिक को नुकसान न पहुंचे.
सिल्क की साड़ी को प्लास्टिक की बजाय ब्रीदेब्ल कॉटन कवर में रखना चाहिए.
सिल्क की साड़ियों को कूल और डार्क जगह पर रखें.
जहां पर साड़ी रख रहे हैं वहां नीम के पत्ते या मोथब़ॉल्स डालकर रखें ताकि कोई कीड़ा-मकोड़ा न आए.
समय-समय पर साड़ियों को रि-फोल्ड और रिअरेंज करते रहें ताकि इनमें कोई परमानेंट क्रीज न पड़े.
अगर किसी साड़ी को हाथ से धोना पड़े तो बहुत हल्का डिटर्जेंट इस्तेमाल करें. इसे ठंडे पानी में भिगोएं. सिल्क की साड़ी को निचोड़ें नहीं.
साड़ी को लटकाकर सुखाने की बजाय किसी सूती कपड़े के ऊपर बिछाकर सुखाएं ताकि यह कहीं से स्ट्रेच न हों.