(Photos Credit: Getty)
सर्दियों के मौसम में ड्राई और बेजान बालों की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. रूखे और बेजान बाल न केवल देखने में खराब लगते हैं.
ड्राई बाल होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे बालों में नमी की कमी, गलत हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आदि.
ऐसे में बेजान बालों में जान कैसे डालनी है, तो पढ़िए इन उपाय को.
बालों को पोषण देने के लिए नेचुरल तेलों का उपयोग सबसे अच्छा तरीका है.
ड्राई और डैमेज बालों को धोते समय ऐसा शैंपू चुनें, जिसमें सल्फेट न हो. सल्फेट शैंपू बालों को ड्राई बना सकते हैं.
ड्राई और बेजान बालों के लिए हफ्ते में 1 बार हेयर मास्क का उपयोग करना एक बेहतरीन उपाय है.
ड्राई और बेजान बालों के लिए अपनी डाइट में विटामिन B, विटामिन E ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और जिंक शामिल करें.
बालों को स्टाइल करते समय हीटिंग टूल्स जैसे स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन और हेयर ड्रायर का अधिक उपयोग बालों को नुकसान पहुंचा सकता है.