... तो ऐसे नाखूनों से जल्दी नहीं छूटेगी नेल पॉलिश

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

लगभग हर महिला नेल पॉलिश लगाना पसंद करती है. ये उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. 

हालांकि कुछ महिलाओं के साथ दिक्कत होती है कि नेल पॉलिश जल्द ही मिटने लगती है.

यदि आपके साथ भी ये समस्या है तो चलिए हम कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपकी नेल पेंट हफ्ते भर नहीं छूटेगी.

नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखून साफ करें और सूखे कपड़े से नाखून पोंछ लें.

इसके बाद नाखुन पर बेस कोट लगाना न भूलें. ये नेल पॉलिश को लंबा टिकने में मदद करेगा. 

नेल पॉलिश को हमेशा पतली परत में लगाएं और सूखने के बाद ही दूसरी परत लगाएं.

जब नेल पॉलिश लग जाए तो टॉप कोट लगाएं. ये नेल पॉलिश को सील कर उसे लंबे समय तक टिकने में मदद करता है.

बता दें कि नेल पॉलिश लगाने के बाद नाखूनों को पानी से दूर रखें. 

जब भी नेल पॉलिश लगाएं तो ध्यान दें कि नेल पॉलिश की क्वालिटी अच्छी हो.