सर्दियों का मौसम आते ही बालों में डैंड्रफ की समस्या भी आ जाती है. जिसके चलते कई बार हमें शरमिंदगी का भी सामना करना पड़ता है.
अगर डैंड्रफ की समस्या को समय रहते ट्रीट नहीं किया गया, तो आपके बालों की जड़ कमजोर हो सकती है.
वहीं अगर आप इस बार सर्दियों में अपने बालों को डैंड्रफ के हमले से बचाना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको नुस्खे बताते हैं.
नीम - आपको नीम की पत्तियों के रस को लगभग 10 से 15 मिनट तक अपने बालों पर लगाकर रखें. हेयर वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद असर दिखेगा.
नींबू - 2 चम्मच नींबू रस में नारियल तेल मिलाएं. इसे 20 मिनट के लिए बालों पर लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें.
दही - दही को सीधे बालों पर 20 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धोएं.
मेथी दाना- रातभर भीगे हुए मेथी दाने को पीसकर बालों पर घंटे भर के लिए लगाएं. और माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करें.
संतरे का छिलका- संतरे के छिलके को पीसकर इसमें नींबू के रस मिलाएं. 30 मिनट तक अपने सिर पर ये पेस्ट लगाएं और फिर हेयर वॉश करें.
लहसुन - पिसे लहसुन में एक चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को बालों पर 15 मिनट के लिए लगाकर बाल धो लें.