टमाटर न सिर्फ डार्क सर्कल कम करते हैं, बल्कि त्वचा भी कोमल बनाते हैं. आप एक चम्मच टमाटर का जूस लीजिए, उसमें एक चम्मच नींबू मिलाइए और फिर इस मिक्सचर को आंखों पर लगाइए. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दीजिए और फिर धो लीजिए.
आलू को कद्दूकस कीजिए और जितना हो सके, आलू का जूस निकाल लीजिए. फिर थोड़ी सी रुई लीजिए. उसे आलू के रस में पूरी तरह भिगोकर आंखों पर रखिए. ध्यान रहे कि रुई उस पूरे हिस्से पर होनी चाहिए, जितना हिस्सा काला है. एक हफ्ते के अंदर आपको असर दिखने लगेगा.
टी-बैग की मदद से भी आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकता हैं. इसके लिए टी बैग लीजिए. अगर ग्रीन टी हो, तो बेहतर है. इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दीजिए. जब ये ठंडे हो जाएं, तो इन्हें आंखों पर रखिए. यह प्रॉसेस घर में जितना बार हो सके, करें.
आपको थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर डार्क सर्कल्स पर लगाना है, हल्के हाथों से मसाज़ करनी है और फिर ऐसे ही छोड़ देना है. सुबह जब सोकर उठें, तो आंखें धो लें. हफ्तेभर में असर दिखना शुरू हो जाएगा.
रुई को कटोरी में रखे ठंडे दूध में डुबोना है और फिर उसे डार्क सर्कल्स वाली जगह रखना है. ध्यान रहे कि डार्क सर्कल वाला पूरा एरिया ढका हो. 10 मिनट तक रुई रखे रहें और फिर सादे पानी से आंखें धो लें.
संतरे के जूस में कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिलानी होगी और इस मिक्सचर को डार्क सर्कल्स के ऊपर लगाना होगा. इससे न सिर्फ डार्क सर्कल्स खत्म होंगे, बल्कि आंखों में नेचुरल चमक भी आएगी.
घर में कुछ मिनटों तक योग और ध्यान करने से न सिर्फ डार्क सर्कल्स कम होंगे, बल्कि पूरा शरीर बेहतर होगा.
खीरे को आधे घंटे तक फ्रिज में रखना होगा और फिर उनकी स्लाइस काटकर आंखों पर रखनी होंगी. इन स्लाइसेस को 10 मिनट तक आंखों पर रखा रहने दें और फिर आंखें धो लें. आप फ्रेश महसूस करेंगे और कुछ दिनों में डार्क सर्कल्स भी कम होने लगेंगे.
आपको कुछ पुदीने पत्तियों को पीसकर उसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाना है. इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर लगाना है. 10 मिनट तक इसे यूं ही रखे रहें और फिर ठंडे पानी से धो दें. इसे रोजाना रात में लगाएंगे, तो हफ्तेभर में फर्क दिखने लगेगा.
खुद को रिफ्रेश करने के साथ-साथ डार्क सर्कल मिटाने के लिए आप गुलाब जल इस्तेमाल कर सकते हैं. रुई को गुलाबजल में भिगोइए और उन्हें डार्क सर्कल पर रखिए. 15 मिनट रुई को आंखों पर रखे रहिए और फिर ठंडे पानी से आंखें धो लीजिए.