बारिश में जूतों से आए बदबू, इन टिप्स से करें दूर
बारिश के मौसम में चारों तरफ नमी के चलते किसी भी सामान को सूखने में काफी समय लगता है. जिससे इंफेक्शन और बैक्टीरिया भी बढ़ती है.
ऐसे में पैरों में होने वाले पसीना से जूतों में नमी आ जाती है. वहीं कई बार बारिश के पानी में भीग जाने के बाद जब वह सही से नहीं सूखते तो उनसे बदबू आने लगती है.
हम यहां बता रहे हैं कि किस तरीके से जूतों से इस बदबू को आप दूर कर सकते हैं.
जूतों से बदबू दूर करने के लिए उसमें रात भर के लिए नींबू का छिलका रख दें. इसकी फ्रेश महक जूतों में आने वाली बदबू को दूर करने में मदद करेगी.
जूतों में अगर नमी हो रही हो और बदबू आ रही है तो रात में बेकिंग सोडा को जूतों के अंदर छिड़ककर रख दें. सुबह तक उनमें से सारी बदबू और नमी खत्म हो जाएगी.
अगर आपके जूते बारिश में भीग जाने के बाद उसकी नमी को दूर करने के लिए उसके अंदर अखबार के कागज भर दीजिए और किसी हवा वाली जगह पर रख दीजिए. इससे जूतों की नमी और बदबू दोनों खत्म हो जाएगी.
अगर शूज से बदबू आ रही है तो उसमें टैल्कम पाउडर छिड़ककर पहनें. इससे शूज की बदबू की वजह से पैर नहीं बदबू करेंगे.
जूतों की बदबू को दूर करने के लिए उन्हें आप धो सकते हैं. फिर उन्हें धूप में सुखा लें. इससे नमी और बदबू दोनों चली जाएगी.
जूतों से बदबू दूर करने के लिए रात भर के लिए टी-बैग्स को रख सकते हैं.