नहीं गलेगा हरा धनिया, फ्रिज में ऐसे करें स्टोर

(Photos Credit: Unsplash)

किसी भी खाने को सजाने और उसमें खुशबू के लिए हरा धनिया बेस्ट ऑप्शन होता है.

लगभग हर भारतीय रसोई में इसका इस्तेमाल होता है.

लेकिन धनिया बहुत जल्दी गल जाता है. इसे फ्रेश रखना काफी मुश्किल काम होता है. 

हम आपको यहां ऐसा ही तरीका बताने जा रहे हैं. जिससे धनिया लंबे समय तक चल सकता है.

धनिया घर लाएं तो उसकी जड़ों को काट लें और उसे साफ करें. 

धनिया साफ करने के बाद इसे पानी में डालकर रख दें. साथ ही इसकी पत्तियों को पन्नी से बांधें. 

जिस पानी में आपने धनिया डाला है, उसमें एक चम्मच सिरका भी डाल दें.

धनिया को अब साफ करें और सूखे कपड़े में लपेटकर फ्रिज में रख दें.

आप धनिया को एयरटाइट कंटेनर में भी रख सकते हैं. इससे ताजगी बनी रहती है.