गीजर के पानी से नहाते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल
ठंड आते ही लोग गीजर का इस्तेमाल करने लगते हैं.
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सर्दी में गीजर के पानी से नहाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
गीजर का इस्तेमाल करने के बाद इसे बंद करना न भूलें.
बिना सर्विसिंग के गीजर का इस्तेमाल न करें.
गीजर का वायर अगर कॉपर न नहीं होगा तो इसके फटने की संभावना ज्यादा है.
गीजर लगाने के बाद यह चेक करें कि अर्थिंग सही है या नहीं.
ISI मार्क वाला गीजर ही खरीदें, लोकल गीजर खरीदने से बचें.