भारत में वाइन लवर्स की पसंद हैं ये 10 ब्रांड्स
ड्रिंक्स के शौकीन लोग गर्मियों में चिल रहने के लिए रेड वाइन पीना पसंद करते हैं. हम आपको भारत में मशहूर रेड वाइन ब्रांड्स के बारे में बता रहे हैं.
सुला (Sula) की Cabernet Shiraz वाइन लवर्स की पहली पसंद है. इसमें अल्कोहल की मात्रा 13.5% होती है. इस वाइन की 750 मिली की बोतल करीब ₹895 की होती है.
Fratelli Wines की Sette भी वाइन पीने वालों के बीच खूब पसंद की जाती है. इसमें भी 13.5% अल्कोहल होता है. इसके 750 मिली की बोतल के लिए ₹1,700 खर्च करने पड़ सकते हैं.
Big Banyan Merlot का स्वाद ग्रिल्ड मीट या पास्ता या हल्के मसालेदार इंडियन फूड के साथ शानदार हो जाता है. इसकी एक बोतल की कीमत ₹750 के करीब होती है.
Four Seasons Barrique Reserve Shiraz की एक बोतल के लिए करीब ₹1,000 खर्च करने पड़ सकते हैं.
रेड वाइन लवर्स के बेएच Grover Zampa का La Reserve भी काफी मशहूर है. इसकी 750 मिली की बोतल ₹1,050 के करीब में आती है.
इस लिस्ट में Charosa का Reserve Tempranillo भी शामिल है जिसकी एक बोतल के लिए आपको करीब ₹1,500 खर्च करने पड़ सकते हैं.
Arros वाइन York Winery का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है. 14.3% अल्कोहल की मात्रा वाले इस वाइन की एक बोतल करीब 950 रुपए में आती है.
Reveilo Reserve Cabernet Sauvignon की एक बोतल करीब ₹1500 में आती है. Cabernet Sauvignon अंगूर से तैयार यह ड्रिंक वेगन वाइन के तौर मशहूर है.
KRSMA Sangiovese वाइन लवर्स के बीच खूब पसंद की जाती है. इसकी 750 मिली की एक बोतल करीब ₹1,800 में आती है. फ्रूट फ्लेवर की इस वाइन को टोमेटो सॉस पास्ता जैसे हल्के खाने के साथ लिया जा सकता है.
Myra Cabernet Sauvignon में 14% अल्कोहल होता है और इसकी एक बोतल करीब 1500 रुपए में आती है. Cabernet Sauvignon अंगूर से तैयार इस वाइन का स्वाद क्रीमी पास्ता के साथ दोगुना हो जाता है.
रेड वाइन को लेने से पहले करीब 20 मिनट तक फ्रिज या आइस बकेट में रखने की सलाह दी जाती है.