(Photos Credit: Social Media/Unsplash)
देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है.
मानसून आते ही पेड़-पौधे खिल उठते हैं. ये वो मौसम है जब नए पौधे लगाए जाते हैं.
चलिए जानते हैं इस मौसम में कौन से फूल लगाए जा सकते हैं.
पोर्टुलाका पोर्टुलाका मानसून में लगाने के लिए सबसे बेस्ट प्लांट है. इसमें अलग-अलग रंग के फूल खिलते हैं.
इक्सोरा इक्सोरा के फूल अलग-अलग रंगों में खिलते हैं. इसके अंदर पर्यावरण को शुद्ध और प्रदूषण को खत्म करने की अनोखी ताकत होती है.
गेंदा मानसून में गेंदे में सबसे ज्यादा फूल आता है. इस पौधे की मेंटेनेस भी ज्यादा नहीं है.
चमेली चमेली का फूल अपने मनमोहक खुशबू के लिए जाना जाता है. मानसून इसे लगाने का सबसे अच्छा समय है. आप इसके पौधे नर्सरी से खरीद सकते हैं.
चंपा इसे अंग्रेजी में प्लूमेरिया कहते हैं. मानसून में येफूल जब खिलते हैं पूरा घर महक उठता है.