कौन है दुनिया के इतिहास का सबसे अमीर आदमी?

(Photos Credit: Unsplash)

जब अमीर लोगों की बात आती है तो हम मौजूदा दौर के एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे अरबपतियों का नाम लेते हैं. 

लेकिन अगर दुनिया के इतिहास से तुलना की जाए तो पुराने जमाने के राजाओं की तुलना में इनकी संपत्ति कुछ भी नहीं. 

5. इतिहास के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर जोसेफ स्टालिन का नाम है. इन्हें मॉडर्न दुनिया का आखिरी तानाशाह कहा जा सकता है. 

मनी डॉट कॉम के अनुसार, स्टालिन के राज में सोवियत संघ की जीडीपी करीब 7.5 खरब डॉलर थी. 

भले ही यह पैैसा स्टालिन का नहीं था. लेकिन एक तानाशाह होने के नाते यह कभी भी इस पैसे का अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकते थे.

4. लिस्ट में चौथे नंबर पर बादशाह अकबर का नाम है. एक समय पर उनके साम्राज्य का खजाना दुनिया की सारी दौलत का एक चौथाई था.

3. लिस्ट में तीसरा नाम चीन के राजा शेनजॉन्ग का है. वह चीन की सॉन्ग डाइनेस्टी का हिस्सा थे. 

शेनजॉन्ग इस दुनिया में सिर्फ 37 साल रहे, हालांकि उनकी नेटवर्थ पूरी दुनिया की दौलत की 30 प्रतिशत के बराबर थी. 

2. दूसरे नंबर पर रोम के राजा ऑगस्टस सीज़र हैं. स्टैनफर्ड के प्रोफेसर इयन मॉरिस के अनुसार सीज़र का साम्राज्य एक समय पर दुनिया की 30 प्रतिशत दौलत का मालिक था. 

सिर्फ यही नहीं, एक समय पर उनकी निजी संपत्ति भी दुनिया की 20 प्रतिशत दौलत के बराबर थी. और वह पूरे मिस्र देश के मालिक भी थे! 

1. अगर आप सीज़र की संपत्ति के बारे में सुनकर हैरान हैं तो नंबर एक पर मौजूद इंसान को जान लीजिए. इनका नाम है मंसा मूसा.

यह माली नाम के साम्राज्य के मालिक थे. इतिहासकार बताते हैं कि इनकी दौलत इतनी ज्यादा थी कि इसका हिसाब भी नहीं लगाया जा सकता!

मंसा मूसा की सेना में लाखों सैनिक और उनके खजाने में हजारों किलो सोना था. इससे जुड़ा एक किस्सा भी बेहद मशहूर है. 

जब मंसा मूसा हज के लिए माली से मक्का-मदीना जा रहे थे तब उन्होंने मिस्र की राजधानी काहिरा में इतना सोना फैला दिया था कि पूरे देश में सोने की कीमत गिर गई थी!