(Photos Credit: Unsplash)
वाइन सबसे पुरानी ड्रिंक है. बात जब गर्मियों की हो तो लोग रेड वाइन की जगह व्हाइट वाइन पीना पसंद करते हैं.
अलग अलग फ्लेवर के साथ आने वाली व्हाइट वाइन गर्मियों में लोगों की पहली पसंद होती है.
व्हाइट वाइन में कम कैलोरी, ज्यादा कार्बोहाइड्रेट और कम अल्कोहल की मात्रा होती है. इसलिए ये गर्मियों के लिए परफेक्ट मानी जाती है.
व्हाइट वाइन में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कोरोनरी आर्टरी डिजीज में फायदेमंद होते हैं.
व्हाइट वाइन में अल्कोहल कंटेंट काफी कम होता है. वाइन में 11 से 13 प्रतिशत अल्कोहल होता है. यहां आपके लिए बेस्ट 5 व्हाइट वाइन की लिस्ट है.
1. सुला रिस्लीन्ग
2. चरोसा
3. चेनिन ब्लैंक
4. विओग्नियर
5. सुला चेनिन ब्लैंक