Images Credit: Instagram
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक जगहें हैं.
अगर आप इंदौर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ किन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं.
इंदौर का लालबाग पैलेस के होलकर राजाओं ने बनवाया था. यह महल अब संग्रहालय में बदल गया है, जो सिक्के और होलकर राजवंश की कुछ खूबसूरत प्राचीन कलाकृति को संजोया है.
खजराना गणेश मंदिर का निर्माण 1735 में होलकर वंश की महारानी अहिल्या बाई ने करवाया था.
इस मंदिर परिसर में 33 छोटे-बड़े मंदिर हैं. इसमें भगवान राम और शिव सहित अनेक देवी-देवताओं के मंदिर हैं.
इंदौर का बड़ा गणपति मंदिर सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में भगवान गणेश की 25 फीट की प्रतिमा स्थापित है.
राजवाड़ा पैलेस का निर्माण होलकर शासकों ने करवाया था. इंदौर की पहचान भी इस महल से होती है. इसके अंदर एक खूबसूरत गार्डन भी है.
कांच मंदिर पूरी तरह से कांच से बना हुआ है. यह मंदिर जैन धर्म के कई पहलुओं को ना सिर्फ दिखाता है, बल्कि मंदिर की नक्काशी भी देखने लायक है.
इंदौर का सर्राफा बाजार काफी मशहूर है. यहां आपको कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन काफी किफायती दाम पर मिल जाएंगे.