त्वचा की देखभाल के लिए हर देश के अपने कुछ खास घरेलू नुस्खे हैं.
भारत में चने को पीसकर बेसन तैयार किया जाता है और उसका उबटन बनता है, इसे नहाने से पहले चेहरे पर लगाया जाता है.
जापान की महिलाएं स्किन केयर के लिए डबल क्लीनजिंग टैकनीक अपनाती हैं.
जापान में चेहरे पर पहले ऑयल बेस क्लीनजर लगाया जाता है इसके बाद वॉटर बेस क्लीनजर का इस्तेमाल किया जाता है.
ग्रीस के लोग चेहरे के निखार के लिए योगर्ट और ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल करते हैं.
चीन की महिलाएं अपनी त्वचा पर चावल के पानी का उपयोग करती हैं.
तुर्की की महिलाएं त्वचा को चिकनी और चमकदार बनाने के लिए हमाम बाथ लेती हैं.