ऐसे लाएं बालों में नेचुरल कर्ली लुक
By- Apoorva
बालों को नेचुरल तरीके से कर्ली करने के लिए आप मॉइश्चराइजर या जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप कर्ल क्रीम से भी अपने बालों में नेचुरल तरीके से कर्ली लुक ला सकते हैं.
इसके अलावा आप लेयर्स वाला हेयरकट भी कटवा सकते हैं. बालों को हर 6 महीने में ट्रिम करें.
अपने बालों को सप्ताह में 3 से ज्यादा बार न धोएं. शैंपू करते हुए उसे बालों में लगाने की जगह जड़ों में लगाएं.
वहीं कंडीशनर लगाते हुए अपने बालों की लटाओं पर लगाएं न कि जड़ों में. इससे उनमें नेचुरल तरीके से कर्ली लुक आएगा.
बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं. इससे कर्ल्स में हाइड्रेशन और मॉइस्चर दोनों पहुंच जाता है.
कर्ल्स को और अच्छा बनाने के लिए उन्हें नेचुरल तरीके से ड्राई करें. कोशिश करें कि बालों में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें.
बालों में कंघी करते हुए चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें. साथ ही, अपने बालों को धीरे से नीचे से ऊपर की ओर ब्रश करें.
बालों को सुखाने और उलझने से बचाने के लिए एक माइक्रोफाइबर तौलिया का इस्तेमाल करें.
रफ कॉटन टॉवल आपके बालों को फ्रिजी बनाते हैं और डैमेज और ब्रेकेज का कारण बन सकते हैं. उससे बाल न सुखाएं.
बालों में सल्फेट-फ्री प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें.