पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास और प्यार का होना जरूरी है.
लेकिन कई बार रिश्ते में एक पार्टनर झूठ बोलने लगता है. ये आदत कभी-कभी इतनी खराब हो जाती है कि घर तक टूट जाते हैं.
कई पत्नियां अक्सर यह महसूस करती हैं कि उनके पति उनसे झूठ बोल रहे हैं, यहां कुछ ट्रिक्स बताए जा रहे हैं.
अगर आपका पति फोन पर किसी से मुस्कुरा कर चैट करता है, तो समझिए वह कुछ छिपा रहा है.
जो एक बार झूठ बोल सकता है वो बार-बार झूठ बोल सकता है. अगर आपका पति पहले भी झूठ बोल चुका है तो बहुत चांस हैं कि वह फिर से झूठ बोल रहा है.
अगर आप अपने पति से कुछ सवाल पूछती हैं और उसका रंग उड़ जाता है तो ये सबूत है कि वो आपसे झूठ बोल रहा है.
अगर आपका पति आपसे झूठ बोल रहा है तो ऐसे में आप उनसे उसका कारण पूछ सकते हैं.
झूठ बोलते हुए लोग नकली स्माइल देते हैं.
पति झूठ बोल रहा है तो वह आपसे दूरी बनाए रखेगा और खुद को बिजी रखेगा.