किचन से कोसों दूर रहेंगे कॉकरोच... बस कर लें ये काम 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

किचन में कॉकरोच से हर कोई परेशान रहता है. 

वैसे तो आजकल कई प्रोडक्ट्स आते हैं कॉकरोच को दूर भगाने के लिए लेकिन किचन में इन्हें इस्तेमाल करना रिस्की हो सकता है.

केमिकल प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बाद आपको किचन की डीप क्लीनिंग करनी पड़ती है और हर बार यह मुमकिन नहीं हो पाता है. 

ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान ट्रिक्स, जिन्हें अपनाकर आप किचन से कॉकरोच को दूर रख सकते हैं. 

सबसे पहले तो किचन को साफ रखें. स्लैब या कैबिनेट् में कुछ बिखरा न हो, खाना बनाने के बाद साफ-सफाई रखें. खाना खुला न छोड़ें. 

इसके अलावा, आप कुछ प्राकृतिक चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं जो कॉकरोच को दूर भगाती हैं. 

रसोई की दराजों में सूखे तेजपत्ते रखें; उनकी तेज़ गंध कॉकरोच को दूर भगाती है. 

नीम के पत्ते या नीम के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दराजों में नीम के पत्ते रखें या नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें. 

लौंग और दालचीनी स्टिक भी विकल्प हैं. उनकी तेज़ गंध कॉकरोच को दूर रखती है.