दूसरे के मन की बात कैसे जान सकते हैं?

कई बार हम सामने वाले के मन में क्या चल रहा है ये जानने की कोशिश करते हैं.

लोगों के मन और दिमाग को पढ़ना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ये नामुमकिन नहीं है.

सामने वाले को जानने के लिए उसके बॉडी पोस्चर और पर्सनैलिटी ट्रेट्स पर ध्यान दे सकते हैं. 

जब सामने वाला आपके बात करे तो उसकी आंखों में देखें. अगर कुछ झूठ बोल रहा होगा तो वो आपसे नजरें नहीं मिला पाएगा.

अगर किसी के चलने के तरीके में अचानक से बदलाव आए या फिर कोई अपना सिर झुकाए रखे, इसका मतलब है कि उस इंसान में आत्मविश्वास की कमी है. 

अगर आप बात करते हुए किसी के तरफ आगे बढ़ते हैं और सामने वाला पीछे हटता है, इसका मतलब है आप दोनों का कनेक्शन म्युचअल नहीं है.

वहीं सामने वाले की स्माइल पर ध्यान दें कि वो सच में हंस रहा है या फेक स्माइल है.