प्यार इस दुनिया का सबसे बेहतरीन एहसास है. जब किसी इंसान को किसी से प्यार हो जाता है तो उसकी दुनिया ही मानो बदल जाती है.
जब कोई इंसान बिना किसी स्वार्थ के किसी को दिल से अपना मानने लगता है. उसे हमेशा खुश देखना चाहता है तो उसी को सच्चा प्यार कहते हैं.
आप अकेले चल रहे हैं और आपके ख्यालों में सिर्फ वही शख्स रहता है. आपके आस-पास बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन आपके विचारों में सिर्फ वही शख्स होता है तो समझें आपको प्यार हो गया है.
आपको कोई फेवरिट लव सॉन्ग सुनने पर सिर्फ उसी शख्स की याद आती है और आपको ये लगता है कि उस गाने का हर एक शब्द आप-दोनों को ही ध्यान में रखकर लिखा गया हो.
यदि आपको उस शख्स की हर बुराई और बचकानी हरकत में भी अच्छाई नजर आती है और उसकी गलतियों पर भी प्यार आता है तो समझें आपको प्यार हो गया है.
क्या आप उसकी गैर-मौजूदगी में खुद को अधूरा महसूस करते हैं? चाहे कितने ही लोग आपके साथ हों आपकी नजरें उसे ही खोजती हैं तो समझें आपको प्यार हो गया है.
क्या उसके दुखी होने पर आपको भी दुख होता है और आप चाहते हैं कि कैसे भी करके आप उसके दुख को दूर कर दें? यदि ऐसा है तो समझें आपको प्यार हो गया है.
क्या आपको अपने प्यार पर पूरा भरोसा है और आपको कोई डर नहीं है कि आप उसे खो देंगे? क्या आप इस बात पर यकीन कर चुके हैं कि वो हमेशा आपके साथ ही रहेगा?
आपको उसके लिए किसी चीज की कुर्बानी देने में कुछ भी बुरा नहीं लगता है और आपको लगता है कि ऐसा करने से उसे खुशी होगी इसलिए यही करना सही है. ऐसा है तो समझें प्यार हो गया है.