सर्दियों में ये 7 तेल रखेंगे आपकी स्किन को फ्रेश

(Photo Credit: Freepik)

सर्दियों में अपनी स्किन का मॉइश्चर बरकरार रखना कई लोगों के लिए बड़ी चुनौती साबित होता है. 

बाजारों में मिलने वाली क्रीम के आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, ऐसे में प्राकृतिक तेलों का रुख करना एक अच्छा विकल्प है.

आइए बताते हैं ऐसे 7 तेलों के बारे में जो सर्दियों में आपकी त्वचा को ड्राई होने से बचा सकते हैं. 

1. कैमेलिया तेल उर्फ चाय के बीज के तेल में एंटी-ऑक्सिडेंट और विटामिन होते हैं. जो आपकी स्किन को सर्दियों में फटने से बचाते हैं.

2. आर्गन ऑयल में विटामिन-ई और फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज रखते हैं.

3. जोजोबा ऑयल को जोजोबा के बीजों से बनाया जाता है. यह सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है.

4. भांग के बीज के तेल (Hemp Seed Oil) में फैटी ऐसिड होते हैं, जिससे आपकी स्किन को मॉइश्चर मिलता है. 

5. गुलाब के फल का तेल भी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है. गुलाब के फल को अंग्रेजी में रोजहिप कहा जाता है. 

6. अवोकाडो में प्रोटीन होता है. जो आपकी स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद है.

7. गुबिंज उर्फ बिलीगेट का तेल विटामिन-सी का बेहतरीन सोर्स है. जो आपकी स्किन को ड्राई होने से रोकता है.