सर्दियों में मुलायम होठों के लिए अपनाएं ये टिप्स 

सर्दियों में सबसे ज्यादा अगर किसी बात से परेशानी होती है तो वह है होठों को फटना. सर्द हवा और नमी के कारण होंठ फटने लगते हैं. 

होठों का फटना ज्यादातर लोगों के लिए दर्द का कारण बनता है और इसलिए जरूरी है कि आप Lipcare Remedies अपनाएं. 

आज हम आपको बता रहे हैं सर्दी के मौसम में अपने होठों को मुलायम रखने के कुछ तरीके. 

सबसे पहले तो आपको खुद को हाइड्रेट रखना चाहिए. इसलिए सर्दी में भी पानी पीते रहें ताकि नमी की कमी न हो. 

होठों से ड्राई स्किन को हटाने के लिए नियमित एक्सफोलिएशन करते रहे. चीनी और शहद के मिश्रण को लिप स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें.

अच्छी क्वालिटी वाला, मॉइस्चराइजिंग लिप बाम खरीदें, जिसमें मोम, शिया बटर या कोको बटर जैसी सामग्री शामिल हो.

होठों पर अपनी जीभ फेरना हमारी एक प्राकृतिक प्रवृत्ति हो सकती है, लेकिन इससे आपके होंठ पहले से ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचें.

सोने से पहले होठों पर पेट्रोलियम जैली या लिप मास्क लगाकर सोएं ताकि आपके लिप्स को मॉइस्चर मिल सके. 

अगर इन सब चीजों को करने के बाद भी आपको होंठ फट रहे हैं तो किसी डर्मैटोलॉजिस्ट से बात करें.