pexels cottonbro 4003761ITG 1738221055489

बढ़ाना चाहते हैं बालों की लंबाई, अपनाएं ये नेचुरल तरीके 

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

pexels crina doltu 490924 1202360ITG 1738221052437

कौन नहीं चाहता कि उसके बाल चमकदार और खूबसूरत हों. जिसके के लिए वे न जाने कितने तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते रहते हैं. 

pexels criativithy 894081 1821095ITG 1737437162041

लेकिन हम आपको बता दें कि आप बिना कुछ लगाए नेचुरल तरीके से भी अपने बालों को बढ़ा सकते हैं.

pexels cottonbro 4003761ITG 1738221055489

तो चलिए आपको बताते हैं कि बालों को नेचुरल तरीके से बालों को कैसे बढ़ा सकते हैं.

cropped Hair 4

अपने रूटीन में हर दिन स्कैल्प की मसाज शामिल करें, ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है.

pexels cottonbro 3993449ITG 1738221058516

अपने बालों को गंदगी से दूर रखें और हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर वॉश करें.

pexels enginakyurt 3356170ITG 1738221187376

हर चार से 6 महीने में बालों को ट्रिम करें, इससे आपके दोमुंहे बाल नहीं होंगे और बालों की ग्रोथ में मदद मिलेगी.

कभी भी बालों को टाइट न बांधें इससे आपके बालों की ग्रोथ रूक सकती है, बजाय इसके आप बालों तो खुला छोड़ें या ढीली चोटी बांधें.

बालों में केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल न करके नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.