मानसून आते ही कई लोगों को हेयर फॉल की समस्या होने लगती है. इसलिए बारिश के दिनों में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है.
मानसून में उमस की वजह से स्कैल्प में पसीने होने लगते हैं. इससे बचने के लिए आपको हफ्ते में दो बार हल्के शैम्पू से अपने बालों को धोना चाहिए.
मानसून में अपने बालों को गुनगुने पानी से धोने और हेयरड्रायर से सुखाने से बचना चाहिए.
बारिश के मौसम में बालों में रूखापन बढ़ता है, जिसके कारण हेयरफॉल भी बढ़ जाता है. इसलिए बालों को बहुत तेज बांधने से बचें.
मानसून में नारियल का तेल लगाना बेहतर रहता है. बालों की स्कैल्प में इसे अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट लगाने से बचें. कई बार इससे भी हेयरफॉल क समस्या हो सकती है.
समय-समय पर अपने बालों को ट्रिम कराते रहें. इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.
इन टिप्स को अपनाकर आप कुछ हद तक हेयरफॉल से छुटकारा पा सकते हैं.