लिपस्टिक होंठों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है. आंखों के बाद होंठों पर ही नजर आकर ठहरती हैं. होंठ की बनावट आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देती है.
एक रिसर्च में सामने आया है कि भरे और मोटे होंठ आपको यंग लुक देती हैं. इसलिए आप लिपस्टिक की मदद से अपने होंठों को शेप दे सकती हैं.
होंठों को भरा हुआ दिखाने के लिए आप लिपस्टिक की मदद से एक्स्ट्रा लेयर दे सकती हैं. इसकी वजह से आपके होंठ भरे हुए दिखेंगे.
अगर आपके होंठ पतले है तो लिपस्टिक की मदद से आप होंठों को न्यू लुक दे सकती हैं.
लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद इसे दोबारा फिर से लगाएं. ऐसा आप लिप ग्लॉस के साथ भी कर सकती हैं.
लिप कलर लगाने से पहले होंठों पर स्क्रब लगाकर एक्सफोलिएट कर लें. ताकि होंठ चिकने और मुलायम हो जाए.
लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा फाउंडेशन लगाएं. ताकि लिपस्टिक का कलर देर तक ठहरे.
स्किन का कलर ब्राइट है तो मीडियम टोन वाले लिप कलर का चुनाव करें जैसे पिंक,बेज, पेल पीच और ऑरेंज शेड.
संवला या डस्की टोन वाले लोगों को मैरून, फूशिया, डार्क चॉकलेट और वाइन कलर का चुनाव करें