By-Kundan

खूबसूरत चेहरा किसे पसंद नहीं.

लेकिन प्रदूषण, थकावट और बदलते मौसम की वजह से त्‍वचा प्रभावित होती है और चेहरे का निखार कम होने लगता है.

भागदौर भरी जिंदगी में लोग कई बार अपनी सेहत और सौंदर्य पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दे पाते. 


कई बार चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग बाजार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो त्वचा को नुकसान ही पहुंचाती है.


ऐसे में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है और हमारे आसपास पाए जाने वाले नेचुरल चीजों में से तुलसी चेहरे के खोए निखार को वापस लाने में मदद कर सकता है.

तुलसी में एंटी फंगल के गुण भी पाए जाते हैं. इसमें विटामिन, खनिज, कैल्शियम, जिंक और आयरन होता है. इसके अलावा इसमें सिट्रिक, टार्टरिक और मैलिक एसिड भी होता है.

तुलसी की सूखी पत्तियों का पाउडर बना लें. इसमें इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें. 

तुलसी की पत्तियों को पीस लें और इसमें 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. इससे स्किन स्मूद होगी.

तुलसी के पेस्ट में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. इससे टैनिंग की समस्या से राहत मिलती है.

तुलसी की पत्तियों को पीस लें और फिर उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें. 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें. इससे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. )