(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
हिन्दू धर्म में तुलसी का बड़ा महत्व है. इसे न केवल पवित्र माना जाता है बल्कि इसकी पूजा भी की जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा कभी सूखना या मुरझाना नहीं चाहिए.
लेकिन सर्दियों के मौसम में अक्सर तुलसी के पत्ते कई बार मुरझाने या सूखने लगते हैं.
तो चलिए जानते हैं, सर्दियों के मौसम में तुलसी के पत्ते को मुरझाने से कैसे बचाएं.
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में लगी तुलसी न सूखे और सर्दियों में भी हरा-भरा रहे, तो गमले में मिट्टी के साथ बालू भी रख दें.
गमला बहुत छोटा न रखें, उसमें पानी निकलने के लिए भी पर्याप्त जगह होना चाहिए. इससे जड़े गीली नहीं रहेगी. सर्दियों में जड़ गीली रहने से पौधा खराब हो सकता है.
सर्दियों में एक दिन गैप करके तुलसी में पानी डालें. साथ में ये भी ध्यान रखें कि पानी ज्यादा ठंडा न हो.
ठंड के दिनों में ओस गिरने से तुलसी के पौधे को नुकसान हो सकता है. इसके लिए छत, आंगन में रखी तुलसी को किसी साफ लाल रंग के सूती कपड़े से ढक दें. चाहें तो किसी छाया में भी, तुलसी के पौधे को रख सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि ठंड में तुलसी का पौधा हरा-भरा बना रहे तो आप इसमें नीम की पत्तियों का पानी डाल सकते हैं.
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.