(Photos Credit: Unsplash)
हल्दी सेहत और त्वचा को फायदा पहुंचाने वाले गुणों के लिए जानी जाती है. आयुर्वेद में इसे इस्तेमाल करने के कई तरीके बताए गए है, जिन्हें आप अपने घर में भी अपना सकते है.
हल्दी त्वचा के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है. हल्दी के गुणों से अपनी त्वचा को निखारने के लिए आप टर्मेरिक ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप टर्मेरिक ऑयल को अपने घर में ही आसानी से बना सकते हैं.
ऑयल बनाने के लिए थोड़े से हल्दी पाउडर को टी बैग में डालकर बांध लें.
हल्दी पाउडर वाले टी बैग को एक कांच के जार में रख दें और जोजोबा, सनफ्लार या स्वीट आलमंड में से कोई भी एक तेल डाल दें.
तेल डालने के बाद जार को अच्छी तरह बंद कर लें और एक पानी भरे पेन में रख दें.
तेल रखे पेन को 2 से 3 घंटे तक लो फ्लेम पर गर्म करें. पानी कम पड़ने पर और पानी डाल सकते हैं.
अब जार को पेन से हटाकर ठंडा होने के लिए छोड़ दे.
तेल के ठंडा होने पर उसमें विटामिन E की कुछ बूंदे डाल दें. इससे तेल की शेल्फ लाइफ बढ़ेगी और लंबे समय तक तेल खराब नहीं होगा.
अब आप इस टर्मेरिक ऑयल को रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा सकते हैं.
नोट- कुछ भी अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.