Photo Credits: Pixabay
ज्यादातर लड़के शादी के नाम से ही घबराने लगते हैं.
लोगों को शादी करना बंधन लगता है लेकिन शादी के अपने कुछ फायदे भी हैं.
शादी के बाद आप अपने पार्टनर से इमोशनली अटैच हो जाते हैं. इससे आप अपनी बात शेयर कर पाते हैं.
शादी के बाद जिम्मेदारियां बंट जाती हैं. इसलिए शादीशुदा लोग मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं.
शादी के बाद आप पैसे से मजबूत हो जाते हैं, अगर पति-पत्नी दोनों ही कमा रहे हैं तो घर में दोगुना पैसा आता है.
एक ही सेक्स पार्टनर होने के कारण STD का खतरा कम होता है.
शादी के बाद फैमिली बॉन्ड मजबूत होता है, आप अपने परिवार के बारे में ज्यादा सोचने लगते हैं और हेल्दी रहते हैं.
शादीशुदा लोग दिमागी बीमारी या बुढ़ापे में होने वाली समस्याओं से महफूज रहते हैं.