हेयर सीरम कैसे इस्तेमाल करें

(Photos Credit: Unsplash)

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है. फ्रिज़ी, बेजान और उलझे बाल की समस्या काफी है.

चलिए जानते हैं हेयर सीरम का इस्तेमाल करने का सही तरीका. 

हेयर सीरम गीले बालों पर सबसे अच्छा काम करता है. शैंपू के बाद बालों को हल्के तौलिए से सुखाएं और फिर ही सीरम लगाएं.  

इसके ज्यादा इस्तेमाल बालों को चिपचिपा बना सकता है. इसलिए सिर्फ 2-3 बूंदें ही पर्याप्त हैं.

पहले सीरम को अपनी हथेलियों पर रगड़ें और फिर इसे बालों पर लगाएं.  

सीरम को सिर्फ बालों की मिड लेंथ और टिप्स पर लगाएं. इसे स्कैल्प पर लगाने से बचें.  

अगर आपके बाल फ्रिजी हैं, तो हेयर सीरम इसे कंट्रोल करने का बेहतरीन तरीका है.  

हीट टूल्स (स्ट्रेटनर या कर्लर) इस्तेमाल करने से पहले हेयर सीरम लगाएं. यह बालों को डैमेज होने से बचाता हैं.

सीरम बालों को दिनभर चमकदार और हेल्दी बनाए रखने में मदद करता हैं.