क्या AC के साथ पंखा चलाना चाहिए?

गर्मी का मौसम आते ही AC, कूलर और पंखे चलने लगते हैं. ऐसे में बिजली के बिल को कम रखने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. 

कई लोग गर्मी में AC के साथ पंखा भी चलाकर रखते हैं. ऐसा करने से क्या होता है आइए जानते हैं.

AC के इस्तेमाल से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है. अगर आप चाहते हैं कि बिल कम आए तो AC के साथ फैन चला सकते हैं.

एसी के साथ पंखा चलाने से कमरे में ठंडक बढ़ जाती है.

पंखे के साथ AC का तापमान आप 24 भी रख सकते हैं. ये उतनी ही कूलिंग देगा जितनी ये 21° पर देता.

पंखे को फुल स्पीड में न चलाकर थोड़ी कम स्पीड पर चलाना चाहिए इससे कमरा देर तक ठंडा रहता है.

आप पंखे के साथ AC चलाते हैं, तो कम बिजली खर्च में भी अच्छी ठंडक का मजा ले सकते हैं.