चेहरे की रंगत बढ़ा देगा चुकंदर, ऐसे करें इस्तेमाल

Photo Credits: Unsplash

अगर आपकी स्किन Dull लग रही है और बदलते मौसम में इसकी चमक खो रही है तो आप कॉस्मैटिक इस्टतेमाल करने से पहले घरेलू नुस्खे अपनाएं. 

जी हां, क्या आपको पता है कि चुकंदर से आप अपना चेहरा चमका सकते हैं. चुकंदर से स्किन इतनी ग्लो करती है कि सब आपसे कहेंगे- 'Looking like a wow.' 

ज्यादातर चुकंदर को सलाद के तौर पर या अब पैनकेक वगैरा में इस्तेमाल किया जाता है. स्किन के लिए भी इसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

आज हम आपको बता रहे हैं चुकंदर को चेहरे के लिए इस्तेमाल करने का तरीका और वह भी स्टेप बाय स्टेप.

क्लींजर: 2-3 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन अच्छे से मिक्स कर ले. एक कॉटन को इस मिक्स में भिगेकर अपना चेहरा साफ कर लें. 

स्क्रब:1 बड़ा चुकंदर ले उसे अच्छे से कद्दूकस कर लें, फिर उसमें 1/2 चम्मच चावल का आटा लेकर मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर से अपने चेहरे पर स्क्रब करें. 

एक चुकंदक के जूस में आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं, फिर एक चुटकी हल्दी, और थोड़ा केसर भी मिक्स कर ले, और इससे फिर चेहरे की मसाज करें.

एक बड़े चुकंदर का जूस लें, इसमें एक चम्मच बेसन, थोड़ा केसर और थोडा सा गुलाब जल मिलाएं. इसे अच्छे से मिक्स कर ले और चेहरे पर लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दे.

फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. आपके चेहरे पर इससे एक अलग ही रंग और ग्लो आ जाएगा.