(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
अधिकांश लोग नींबू को सूखने के बाद बेकार समझकर फेंक देते हैं लेकिन आप इन सूखे-गले नींबू का इस्तेमाल भी कई तरह से कर सकते हैं.
यदि फ्रिज में रखे नींबू सख्त हो गए या सूख गए हैं. इनसे रस नहीं निकल रहा है तो भी आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
थोड़ा सा गर्म पानी लें और उसमें सूखे हुए नींबू को डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. इससे ये सॉफ्ट हो जाएगा और रस भी काटने पर निकलेगा.
यदि सूखे नींबू का स्वाद अच्छा न लगे तो आप इसे स्किन केयर या हेयर केयर के लिए इस्तेमाल कर लें.
बेसन, दही, हल्दी का फेस पैक बनाकर आप नींबू का रस मिक्स कर दें. स्किन के लिए विटामिन सी काफी फायदेमंद है, जो नींबू में भरपूर होता है.
खराब और सूखे हुए नींबू का इस्तेमाल आप डैंड्रफ, स्कैल्प की खुजली आदि को ठीक करने के लिए कर सकते हैं. नारियल तेल में नींबू का रस डालकर स्कैल्प पर लगा सकते हैं. इससे रूसी कम होती है.
गले, सूखे नींबू के रस और छिलके से फेस वॉश कर लें. इससे दाग, टैनिंग दूर होगी. दूध या दही के साथ नींबू का रस मिक्स करके छिलके से हल्के हाथों से रगड़ने से भी स्किन को फायदा होगा.
आप सूखे नींबू को काढ़ा या फिर हर्बल चाय बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
चांदी के बर्तन, पायल, अंगूठी काले पड़ गए हैं तो ऐसे में सूख चुके नींबू को आप पानी, सर्फ या किसी लिक्विड सोप के साथ मिक्स करके इन गहनों पर लगाएं. ये चमक उठेंगे.