चेहरे और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें सौंफ का इस्तेमाल   

आजकल तेजी से सफेद और झड़ते बालों की समस्या से हर दूसरा शख्स परेशान है. लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए तमाम तरह के उपाय करते हैं. 

ऐसे में सौंफ का इस्तेमाल न सिर्फ बालों के लिए बल्कि चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है.

सौंफ में मैग्नीशियम, पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन-ए, सी और फास्फोरस समेत कई तत्व पाए जाते हैं.  

आपने भी कभी न कभी सौंफ जरूर खाया होगा. लेकिन क्या इसके कमाल के फायदों के बारे में आप जानते हैं ? चलिए आपको बताते हैं. 

सौंफ में एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है जो बालों के लिए अच्छा माना जाता है.

अगर बालों को जड़ों से मजबूत करना चाहते हैं सबसे पहले सौंफ लें और उसे पानी में उबाल लें.  ठंडा होने पर इस पानी से बालों को धो लें. ऐसा आप सप्ताह में दो बार करें.  

ओटमील लें और उसे सौंफ के साथ पानी में गर्म कर लें. अब इसका पेस्ट बना लें. पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद धो लें. धीरे-धीरे चेहरे पर निखार आने लगेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.