अक्सर लड़कियां सैलून जाकर महंगे -महंगे डी-टैन फेस पैक लेती हैं ताकि उनकी स्किन से टैनिंग हट सके और निखार आ सके.
लेकिन क्या आपको पता है कि आपके घर में मौजूद एक चीज स्किन के लिए डी-टैन का काम कर सकती है? जी हां, यह चीज है मलाई.
मलाई लैक्टिक एसिड से भरपूर होती है, जो नेचुरल एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है, जिससे त्वचा का रंग मुलायम और चमकदार होता है.
अपनी स्किन को डी-टैन करने के लिए आप इससे फेस मास्क बना सकते हैं.
इसके लिए दो चम्मच ताजा मलाई में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बनाएं.
चेहरे को साफ करके इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर इसे गुनगुने पानी से धो दें.
चेहरे को साफ तौलिए से पोछें और फिर चहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं.
इस मलाई फेस-मास्क को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं.
मलाई मास्क लगाने के बाद घर से निकलने से पहले सन्सक्रीन लगाएं.