स्किन के लिए बेस्ट है मुल्तानी मिट्टी फेस पैक, ऐसे बनाएं 

Photo Credits: Unsplash

मुल्तानी मिट्टी, जिसे Fuller's Earth के नाम से भी जाना जाता है, अपने फायदों के कारण सदियों से त्वचा की देखभाल में आमतौर पर उपयोग की जाती रही है. 

यह प्राकृतिक मिट्टी मैग्नीशियम, सिलिका और कैल्शियम जैसे खनिजों से समृद्ध है, जिससे यह स्किन के लिए अच्छी होती है. 

खासकर, जिनकी स्किन ऑयली है उन्हें मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.

आप घर पर ही DIY मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाकर इसे चेहरे पर लगा सकते हैं ताकि आपको चमकती स्किन मिले. 

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लेकर, इसमें गुलाब जल मिलाएं और एक पेस्ट बना लें. इसमें नींबू के रस की दो-चार बूंदे, एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच शहद भी मिलाएं. 

स्मूद पेस्ट बनाकर इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं. पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें. 

आप अपनी उंगलियों या फिर ब्रश से अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं. 

15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें और अब चेहरे को साफ तौलिए से धो लें.

इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि चेहरे की स्किन में नमी बनी रहे.