बहुत ही कम लोगों को पता हो लेकिन चावल का पानी बालों की सेहत के लिए पुराना और असरदार नुस्खा है.
सर्दियों में चावल का पानी बाल धोने से किए इस्तेमाल करने से, आपको बालों की चमक बरकरार रहती है और बाल सिल्की होते हैं.
चावल का पानी बालों के लिए इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं, जो आपको अपने Hair Care Routine में शामिल करने चाहिए.
लगभग एक कप चावल को अच्छी तरह से धोकर दो से तीन कप पानी में भिगो दें. 2 से 3 घंटे के लिए इसे ढक कर छोड़ दें. अब पानी को छानकर अपने बालों पर इस्तेमाल करें. आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं.
फर्मेंटेड राइस तैयार करने के लिए, एक कप चावल को 2 से 3 कप पानी में भिगो दें. 2 से 3 घंटे बाद पानी को छानकर अलग कर लें, उसके बाद पानी को रूम टेम्परेचर पर ढककर 2 दिन के लिए छोड़ दें. इसे इस्तेमाल करने से पहले इसे किसी साफ बर्तन में निकाल लें.
तीसरा तरीका है चावल को उबालकर. लगभग एक कप चावल को 5 से 7 कप पानी में उबलने के लिए डाल दें. अब इसमें तब तक उबाल आने दें, जब तक की चावल पूरी तरह से पक न जाए. चावल पक जाए तो, पानी को अलग कर लें. फिर पानी को ठंडा होने दे और जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे अपने बालों पर अप्लाई करें.
चावल के पानी को अप्लाई करने का तरीका भी आसान है. इसे बालों एवं स्कैल्प पर स्प्रे करने के साथ-साथ इसे शैंपू के बाद अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने बालों को शैम्पू कर लें. जब बाल पूरी तरह से साफ हो जाएं, तो अपने पूरे बाल को चावल के पानी में डुबोएं.
थोड़े से चावल के पानी से स्कैल्प को भिगो दें और फिर उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए 5 मिनट तक मसाज करें. अब बालों को 15 मिनट के लिए इसी तरह से छोड़ दें. उसके बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें.