अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए आपको दिन में दो बार चेहरा जरूर धोना चाहिए.
चेहरे को धोने के लिए अक्सर हम महंगे फेस वॉश और क्लींजर इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन बहुत बार ये प्रोडक्ट्स हमें सूट नहीं करते क्योंकि इनमें केमिकल होते हैं.
इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी कुछ घरेलू चीजों के बारे में जिनसे चेहरा धोने पर आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करेगी.
स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर हैं दूध. इसमें लैक्टिक एसिड होता है डेड स्किन सेल्स को हटाता है. आप कॉटन पैड से दूध को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और फिर पानी से धो लें.
शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे स्किन पर से गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है. चेहरे पर शहद लगाकर मसाज करें और फिर पानी से धो लें.
आप दही से चेहरे को साफ करें. इससे स्किन से दाग-धब्बे हट जाते हैं. एक चम्मच दही चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें और फि चेहरा पानी से धो लें.
बेसन सबसे अच्छे फेस स्क्रब का काम करता है. इससे स्किन क्लियर होती है और निखार आता है. आप एक-दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी डालें और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकार मसाज करें और फिर साफ कर लें.
खीरे के रस चेहरे से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है. इसके लिए खीरा का रस और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं.