(Photo Credit: Unsplash, Pixabay and Pexels)
भीषण गर्मी में अपनी त्वचा का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. एक्सपर्ट के अनुसार कुछ पत्तियों का इस्तेमाल करके न केवल हम अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं बल्कि दाग-धब्बे जैसी परेशानियों से भी छुटकारा पा सकते हैं.
हर घर में लगभग एलोवेरा का पौधा होता है. एलोवेरा में मौजूद तत्व त्वचा संबंधी कई परेशानियों से राहत दिलाने का काम करते हैं. इसका इस्तेमाल टैनिंग दूर करने से लेकर मुंहासों के खात्मे तक के लिए किया जाता है. आप भी स्किन केयर में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
यदि आप अपने चेहरे पर निखार चाहते हैं तो इसके लिए मेथी की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसमें शहद मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें. ऐसा करने से आपका चेहरा धमकने लगेगा.
यदि आपके घर के पास नीम का पेड़ है तो इनकी पत्तियों का इस्तेमाल आप कई तरह से स्किन केयर में कर सकते हैं. आप नहाने के पानी में भी नीम की पत्तियां डालकर उस पानी से स्नान करेंगे तो घमौरियों जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. इन पत्तियों का इस्तेमाल फेस पैक में भी कर सकते हैं.
चेहरे को बेदाग बनाने का काम पुदीना की पत्तियां भी करती हैं. इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसमें खीरे के रस और शहद मिक्स करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें.
यदि आप मुंहासे की समस्या से परेशान हैं तो तुलसी से बना फेसमास्क आपको इस परेशानी से छुटकारा दिला सकता है. तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरे को धो लें.ऐसा करने से चेहरे पर निखार दिखने लगेगा.
एंटीफंगल और रोगाणुरोधी तत्वों के कारण धनिया की पत्तियां कीटाणुनाशक और डिटॉक्सीफायर के रूप में कार्य करती हैं. धनिया की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसमें नींबू का रस मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद पानी से धो लें. इससे चेहरा निखरने लगेगा.
करी पत्ते के पेस्ट में चंदन और शहद मिक्स कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर और फिर पानी से धो लें. इससे चेहरे पर दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.
त्वचा पर होने वाले डार्क स्पॉट्स को कम करने में पान के पत्ते का उपयोग कर सकते हैं. पान के पत्ते में एंटीबैक्टीरियल और स्किन लाइटनिंग एजेंट होते हैं. इन पत्तों के उपयोग से दाग-धब्बे कम हो जाते हैं और स्किन में निखार आ जाता है.