सर्दियों में स्किन ड्राई होने लगती है जिस कारण कई तरह की परेशानियां होती हैं और स्किन का ग्लो खोने लगता है.
इससे बचने के लिए अक्सर हम बहुत महंगे मॉइस्चराइजर खरीदते हैं और इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है.
साथ ही, स्किन मॉइस्चराइजर में बहुत बार केमिकल होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे नहीं होते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि कई ऐसे नेचुरल ऑयल या तेल हैं जो सर्दियों में आपकी स्किन का ग्लो नहीं खोने देते हैं और आपका खर्च भी बचा सकते हैं.
जैतून का तेल तो मानिए स्किन के लिए वरदान है. इससे स्किन का रूखापन एकदम खत्म हो जाता है.
नारियल का तेल सिर्फ बालों के लिए नहीं बल्कि स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए भी इस्तेमाल होता है.
बादाम का तेल भी बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करता है. हेल्दी स्किन के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
सूरजमुखी का तेल भी स्किन से संबंधित परेशानियों को दूर करता है. यह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है.
सरसों के तेल को भी अच्छे से गर्म करके आप स्टोर कर लें और फिर इसे बाल ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी इस्तेमाल करें.