g6a4c6e525 1722848208

8+8+8 का रूल आपके जीवन को बना देगा आसान

gnttv com logo

(Photos Credit: Pixabay)

g87b971e13 1722848181

दौड़भाग भरी जिन्दगी में हम अकसर परिवार के लिए और खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाते.

gd262df21d 1722847561

अगर आप भी इस स्थिति से जूझते हैं तो यह 8+8+8 रूल अपना सकते हैं.

g34aa72fe1 1722848179

8+8+8 रूल जीवन में बैलेंस बनाने का एक आसान नियम है. 

इस नियम के तहत आपको अपने दिन को तीन हिस्सों में बांटना है. 

पहला काम के लिए, दूसरा आराम के लिए और तीसरा परिवार/दोस्त/खेलकूद के लिए.

आप इस नियम को अपने दिन में इस तरह लागू कर सकते हैं.

1. काम को दिए गए आठ घंटों में आप अपने करियर, अपने कौशल और प्रोफेशनल विकास पर ध्यान दे सकते हैं. 

इस समय के दौरान आप अपने काम को अनुशासन से करते हुए बाउंड्रीज सेट कर सकते हैं.

साथ ही आप समय-समय पर ब्रेक ले सकते हैं ताकि बर्नआउट न महसूस हो.

2. दिन का दूसरा हिस्सा रेस्टिंग है. हो सके तो आप 7-9 घंटे की नींद जरूर लें. 

मेडिटेशन और योगा जैसी चीजों से दिमाग को शांत रखने पर ध्यान दें.

3. दिन का तीसरा हिस्सा आप उन चीजों को दें जिनका आपको शौक है या आपके लिए जरूरी हैं. 

साथ ही इस समय परिवार और दोस्तों के साथ अपने संबंध बेहतर बनाने और अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर फोकस कर सकते हैं

याद रखें, यह एक लचीला ढांचा है. आप अपनी व्यक्तिगत जरूरतों और हालात को ध्यान में रखते हुए इसे बदल सकते हैं. 

दिमाग, शरीर और आत्मा के लिए जीवन में संतुलन बनाए रखना आपका लक्ष्य होना चाहिए.