(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
आज कल पॉल्युशन, टेंशन और गलत खान-पान की वजह से लगभग हर कोई बाल झड़ने की समस्या से परेशान है.
अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो ये हेयर टोनर अपनाकर आप इससे टेंशन फ्री हो सकते हैं.
ये हेयर टोनर इतने कारगर हैं कि आपके झड़ते बालों को बचाएंगे ही, उन्हें मजबूत, घने और सुंदर भी बनाएगा.
इस हेयर टोनर को बनाने के लिए आपको जरूरत है, एक चम्मच मेथी दाना, 10-15 करी पत्ता, 2 चम्मच सूखे रोजमेरी के पत्ते, आधा कटा हुआ बीटरूट और दो कप पानी.
इस टोनर को बनाने के लिए एक पतीले में पानी के साथ मेथी दाना, करी पत्ता, रोजमेरी के पत्ते और बीटरूट डालकर पानी के आधा होने तक उबालें.
इसके बाद इसे छान कर एक बॉटल में स्टोर कर लें.
अब इस टोनर को बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए लगा कर रखें.
वहीं जब भी बालों को शैम्पू करें तो इस टोनर को मिक्स कर के लगाएं. तीन महीनों तक इसे इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़िया हो जाएगी.
इसके साथ ही बालों को झड़ना भी बंद हो जाएगा और नए बाल आना शुरू हो जाएंगे.