रसोई की गंदी स्लैब, टाइल्स को साफ करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. लेकिन कुछ दिनों के अंदर स्लैब दोबारा गंदी हो जाती है.
आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा क्लीनर जिसे आप घर में ही बनाकर अपने किचन को चमका सकते हैं.
इस क्लीनर को बनाने के लिए आपको पानी के अलावा सिर्फ एक चीज लेनी है और वह भी मात्र एक रुपए की.
ज्यादा सोचिए मत! यह एक रुपए की चीज है शैंपू का सैशे. आप कोई भी एक रुपए का शैंपू सैशे खरीद लें.
इस सैशे को गर्म पानी में मिलाएं और अब एक साफ डस्टिंग कपड़ा लेकर किचन की साफ-सफाई में लग जाएं.
अगर दाग-धब्बे पुराने हैं तो इन पर शैंपू वाला पानी स्प्रे करें और कुछ देर रहने दें. थोड़ी देर बाद इन दाग-धब्बों को क्लीन करना आसान होगा.
यह क्लीनिंग लिक्विड सिर्फ किचन की स्लैब के लिए नहीं बल्कि टाइल्स को साफ करने के लिए भी बेस्ट है.
इसके अलावा, आप किचन के उपकरण जैसे माइक्रेवेव, गैस-चुल्हा आदि को भी इस लिक्विड से साफ कर सकते हैं.
एक बार शैंपू क्लीनर से साफ करने के बाद, पूरी किचन को साफ और सूखे कपड़े से पोंछ लें. आपका किचन एकदम चमकने लगेगा.